राम मंदिर निर्माण के लिए समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव द्वारा दिए गए 11 लाख रूपये के चंदे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अवसर ढूंढने वालों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया है. भाजपा को क्या दक्षिणा स्वीकार नहीं है.

आगे उन्होंने कहा कि हम राम मंदिर के लिए दक्षिणा दे रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी को घेरते हुए कहा कि उनपर आरोप है कि समाजवादी पार्टी ने आतंकवादियों के मुकदमें वापस लिए लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि सपा ने कभी अपने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के मुद्दे कभी वापस नहीं लिए.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रदेश की जनता वर्तमान भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है और अगले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

शनिवार को कांग्रेस की ऊषा मौर्य, जौनपुर से बसपा के तेज प्रताप मौर्य, विजय प्रताप कुशवाहा, बरेली से सलोना कुशवाहा, चंदौली से बसपा के सुधाकर मौर्य, मजदूर यूनियन गाजियाबाद से बाबू सिंह आर्य सपा में शामिल हुए.

इसी प्रकार बसपा से वीरेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार पाल, आजमगढ़ से कांग्रेस के डॉ अभिषेक राय, गोंडा से बीजेपी की सौम्या पांडेय, इलाहबाद से कमल कुमार प्रजापति, शालिनी राकेश, रिटायर्ड आईपीएस रामेश्वर दयाल ने पार्टी की सदस्यता ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here