राजधानी दिल्ली और एनसीआर क इलाकों में प्रदूषण का कहर जारी है प्रदूषण के बीच मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से होगा.

इसके साथ ही राजधानी और आसपास के इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी. इससे ठंड भी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहने के साथ शाम तक बारिश हो सकती है इसके साथ बारिषश से दिल्ली के प्रदूषण सुधार होने की संभावना है.

मौसम विभाग का पुर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है. इसके साथ ही सुबह के समय कोहरा भी रहेगा. इसके अलावा अगले सप्ताह के मध्य से पारा लुढ़कने के साथ सर्दी बढ़ने की संभावना है.

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई थी जिससे इलाके के प्रदूषण में सुधार हुआ था. लेकिन अभी तक वायु का गुणवत्ता स्तर खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों का बढ़ते प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है इसके अलावा गुजरात में भारी बारिश की संभावना 6 दिसंबर को जताई जा रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here