बिहार विधानसभा में पांच सीटों पर मिली जीत से उत्साहित एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी अब उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. ओवैसी 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे.

ओवैसी अपने चुनाव अभियान की शुरूआत सपा मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से करेंगे. ओवैसी और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक साथ पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, वाराणसी व जौनपुर में सियासी संभावनाएं तलाशेंगे.

बताया जा रहा है कि पूर्वाचल दौरे के दौरान ओवैसी प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी तक मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है.

Image credit: twitter @oprajbhar

बता दें कि सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जिसमें उनके साथ ओवैसी भी शामिल हैं. चंद्रशेखर आजाद और शिवपाल यादव को इस मोर्चे में लाने की कवायद चल रही है, माना जा रहा है कि ये दोनों नेता जल्द ही इस मोर्चे में शामिल हो सकते हैं.

इस मोर्चे का मकसद दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को एकुजट कर बीजेपी को सत्ता से हटाना बताया जा रहा है. माना जा राह है कि इस मोर्चे से सपा, बसपा और भाजपा सभी को नुकसान हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here