उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस टीम पर हमले के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने में पुलिस पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ जुटी हुई है. इस बीच विधायक और थानेदार के बीच हुई बातचीत की एक आडियो वायरल हुई है.

आडियो में कथित तौर पर रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा कंधई थाने के इंचार्ज को धमकाते हुए सुनाई दे रहे है. हालांकि इस आडियो में आवाज की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन इस आडियो में गालियों का खुलकर प्रयोग किया गया है.

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के शिवसत गांव में रविवार को पुलिस टीम जब विवाद की सूचना पर पहुंची तो उस पर हमला कर दिया था इस घटना में मुख्य आरोपी रामेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस अभी जुटी हुई है.

लेकिन इसी बीच रानीगंज से बीजेपी विधायक धीरज ओझा और कंधई थाने के प्रभारी अंगद राय के बीच हुई बातचीत के आडियो ने सनसनी फैला दी है.

इससे आडियो को हमले के पहले का बताया जदा रहा है. इस आडियो में विधायक द्वारा एसओ को महज 45 सेकेंड 20 बार गालियां देकर धमकी दी गई है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो विधायक के धमकाने के बाद ही ढाबा संचालक रामेंद्र सिंह का हौसला इतना बढ़ गया कि उसने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया. इस घटना में दो दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

बीजेपी विधायक धीरज ओझा और कंधई थाने के प्रभारी अंगद राय के बातचीत का जो आडियो सामने आया है उस पर पुलिस अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है पुलिस ने इस आडियो की जांच करने की बात कही है.

जो आडियो वायरल हो रहा है उसे हमले के पहले का जरुर बताया जा रहा है. इसमें विधायक द्वारा एसओ को धमकाते हुए साफ रुप से सुना जा सकता है. वायरल वीडियो से विधायक और थाने के इंचार्ज के बीच बातचीत की पुष्टि हो रही है कंधई थाने के एसओ अंगद राय को विधायक धीरज ओझा ने फोन किया तो अंगद राय ने फोन उठाकर जय हिंद बोला.

इसके बाद विधायक की ओर से गालियां देनी शुरु की गई. विधायक ने एसओ से इस दौरान कहा कि आज आ रहा हूं देखता हूं तुम कितने बड़े दारोगा हो. आज तुमसे ही भिडूंगा. यहां गुंडई करने आए हो.

विधायक की इस तरह की बात पर चौकी इंचार्ज अंगद राय बिल्कुल शांत रहे. विधायक भी समझ गए कि उनकी बात रिकार्ड हो रही है इसके बाद विधायक ने कहा कि रिकार्ड कर लो आता हूं तो बताता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here