ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भारत ने टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से पटखनी देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा भी कर लिया. गाबा मैदान पर भारत की यह पहली जीत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को गाबा में 32 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में हारा था. अब भारत ने कंगारू टीम को 5 विकेट से धूल चटाई है.

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑलआउट हुई और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया था. गाबा मैदान पर भारत के लिए जीत काफी मुश्किल लग रही थी. लेकिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, ऋषभ पंत और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा की शानदार बल्लेबाजी ने जीत दिला दी. गिल ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पुजारा ने 56 रन बनाए. ऋषभ पंत के बल्ले से 89 रनों की पारी निकली.

गिल और पुजारा के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद पुजारा-पंत ने 61 रन जोड़े. पंत ने फिर वाशिंगटन सुन्दर के साथ मिलकर 53 रन जोड़े. सुन्दर ने अहम 22 रन टीम के लिए बनाए. ऋषभ पंत और नवदीप सैनी बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटे. सात विकेट के नुकसान पर 18 गेंदें शेष रहते भारत ने जीत हासिल करली. ऑस्ट्रेलिया के घर में भारत की ये लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में जीत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here