भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसका आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 274 रन बनाए हैं. कैमरोन ग्रीन 28 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान टिम पेन भी 38 रन बनाकर दिन के खेल की समाप्ति पर नाबाद लौटे.

पहले दिन का 83.3 ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे और उप-कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर ऋषभ पंत पर हंस पड़े. दरअसल, ओवर कर रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के खिलाफकॉट बिहाइंड की जबरदस्त अपील की. पंत के अलावा यह अपील और किसी ने नहीं की.

फील्ड अंपायर ने भी पंत की अपील पर ध्यान नहीं दिया और ना ही टिम पेन अपनी जगह से हिले. इसके बाद पंत रहाणे से रिव्यू लेने के लिए कहने लगे, रहाणे ने हंसकर उन्हें मना कर दिया. इसके बाद पंत उपकप्तान रोहित से भी यही कहने लगे. इसपर रोहित भी हंसने लगे. इसके बाद रिप्ले में भी दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद बल्ले से दूर से ही निकली है. आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here