image credit-social media

वैसे तो आपने कई मुंडन संस्कार में शामिल होकर दावतें उड़ाई होंगी. लेकिन यूपी के संभल जिले में एक गजब मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया. चौंकाने वाली बात ये रही कि कि मुंडन संस्कार किसी बच्चे का नहं बल्कि एक भैंस का हुआ. किसान ने बाकायदा पूरे इलाके में 500 से ज्यादा लोगों के लिए भोज का आयोजन किया. भैंस का मुंडन संस्कार कराए जाने की चर्चा पूरे संभल जिले में ही नहीं आसपास के जिलों में भी रही.

गौरतलब है कि ये अजब-गजब मामला संभल के नंदरौली गांव का है गांव के किसान नेम सिं ने बताया कि उसने परिवार के भरण पोषण के लिए खेती बाड़ी के साथ ही कई भैंसे पाल रखी हैं. लेकिन कई सालों से उनके यहां पल रही भैंसों के बछड़े के पैदा होते ही मौत हो जाती है, ये बात उनसे एक रिश्तेदार को बताई तो रिश्तेदार ने उनको सलाह दी. कि वो गंगा किनारे भैंस का मुंडन संस्कार कराए तो भैंस के बछड़ो की मौत नहीं होगी.

रिश्तेदार के इस सुझाव के बाद किसन ने इस भैंस के मुंडन संस्कार प्रोग्राम में रिश्तेदारों औप इलाके के लोगों को दावत देने के लिए बकायदा दावतनामा छपवा कर सभी को बुलाया गया. विगत 28 अक्टूबर को भैंस के सभी रिश्तेदारों को राजघाट मौजूद गंगा तट ले जाकर सभी रिश्तेदारों और इलाके के सैंकड़ों लोगों की उपस्थति में पूरी रीति रिवाज के साथ भैंस का मुंडन संस्कार कराया गया.

खास बात ये रही कि भैंस के मुंडन संस्कार के सभी काम बच्चों के मुंडन संस्कार की तरह कराए गए, मुंडन संस्कार के बाद भैंस के मुंडन संस्कार की खुशी में लगभग 500 लोगों को भोज भी कराया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here