केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसान बीते 59 दिनों से इतनी कड़ाके की ठंड के बावजूद खुले में बैठे हुए हैं और सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन ने आज यूपी राजभवन घेराव का एलान कर दिया है.

शुक्रवार रात तक तकरीबन तीन सौ ट्रैक्टर सुल्तानपुर रोड स्थित कासिमपुर बिरहुआ गांव पहुंच गए हैं. यहीं से भाकियू नेता राजभवन के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रही संयुक्त किसान संघर्ष समिति ने 23 जनवरी को राजभवन घेराव और 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने का एलान किया था.

इसी एलान के तहत आज भाकियू के नेता राजभवन का घेराव करेंगे. भाकियू के मंडल अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया कि सभी जिलों से किसानों को लखनऊ आने से रोका जा रहा है. किसानों को नोटिस दिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने तकरीन 300 ट्रैक्टरों को अलग-अलग जगहों पर रोक रखा है. इसके बावजूद 300 से अधिक ट्रैक्टर हमारे पास पहुंच गए हैं.

भाकियू प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि भाकियू उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में गोसाईगंज के कबीरपुर गांव से एक बजे राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here