IMAGE CREDIT-GETTY

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभारी की भूमिका निभा रहे फडनवीस की कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आई है, इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद दी है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को आइशोलेट कर लिया है.

फडनवीस ने ट्वीट कर लिखा कि मैं लाकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं. मै कोविड पाजिटिव पाया गया हूं, फिलहाल मैं आइशोलेश में हूं. डाक्टर्स की सलाह पर दवा और उपचार चल रहा है इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो कोरोना टेस्ट जरुर करवा लें. और सभी लोग अपना ध्यान रखें.

गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, शहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी, मंगल पांडे और जे़डीयू के विजय कुमार मांझी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं से पहले ही बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी ने खुद को संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी. कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद सुशील मोदी को एम्स में भर्ती कराया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here