बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने और नई सरकार बनने के बाद भी वहां की सियासी उथल-पुथल कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम के अनुसार बिहार में बसपा के एकमात्र विधायक मोहम्मद जमां खान अब जेडीयू में शामिल होंगे और आगामी मंत्रीमंडल विस्तार में वो मंत्री भी बनेंगे.

बसपा विधायक मोहम्मद जमां खान कैमूर की चैनपुर विधानसभा सीट से जीतकर सदन में पहुंचे हैं. चुनाव के कुछ ही दिनों के बाद अब वो पाला बदलकर जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. बिहार में एकमात्र बसपा विधायक का पार्टी छोड़ना मायावती के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.

बता दें कि जमां खान ने बीते 18 दिसंबर को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. उसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.

जब जमां खान ने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की थी उस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम भी मौजूद थे.

इस मुलाकात के बाद सफाई देते हुए ये कहा गया था कि उन लोगों का आपस में पुराना संबंध है और वो एक सामान्य मुलाकात थी. उन्होंने कहा था कि दोनों ही लोग शाहाबाद क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here