image credit-social media

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद अधिकांश पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है. बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने हाल में ही स्वैच्छिक सेनानिवृत्ति लेकर नितीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर ली थी. माना जा रहा था कि वो बक्सर से चुनाव लड़ेंगे मगर ऐसा हो न सका.

बक्सर सीट बीजेपी के पाले में गई और उम्मीदवार भी घोषित हो गया. बीजेपी ने परशुराम चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि परशुराम बिहार पुलिस में हवलदार रह चुके हैं और उन्होंने भी राजनीतिक करियर बनाने के चक्कर में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.

परशुराम चतुर्वेदी साल 1994 में बिहार पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात थे. बीजेपी से नजदीकी के चक्कर में उन्होंने नौकरी से सन्यास ले लिया और सक्रिय राजनीति में आ गए. उनकी पहचान समाजसेवी के तौर पर भी होती है. परशुराम बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

हाल में ही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सन्यास लेकर राजनीति में करियर बनाने की ठानी. उन्हें बक्सर से टिकट मिलने की चर्चा थी मगर ऐन मौके पर उनका टिकट कट गया. तो इस तरह एक पूर्व हवलदार एक पूर्व डीजीपी पर भारी पड़ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here