बिहार में यह चुनावी मौसम है. मतदाता अब नेताओं के अलग-अलग रंग देख रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद कभी नजर न आने वाले नेता अब वोटरों को लुभाने के लिए हर जतन कर रहे हैं. घर-घर जाकर पैर पकड़ रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर बीजेपी प्रत्याशी की सामने आई है.

बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और आरा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह चार बार विधायक रह चुके हैं. अमरेंद्र प्रताप को भाजपा ने 2015 के चुनाव में भोजपुर से टिकट दी थी.

इस चुनाव में उन्हें 666 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में अमरेंद्र प्रताप इस बार एक-एक वोट सहेजने में लगे हैं. गांव-गांव जाकर लोगों के पैर पकड़ कर आशीर्वाद मांग रहे हैं.

अपना विकास करने के लिए दर्जी मैदान में 

शेखपुर जिले की बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के पूरनकामा गांव में दर्जी का काम करने वाले राजेंद्र प्रसाद ने चुनाव में पर्चा भरा है. साइकिल से नामांकन करने पहुंचे. राजेंद्र का कहना है कि यदि विधायक बने तो पहले अपना विकास करेंगे. बोले विधायक बनने के बाद लोग दिल्ली, मुंबई में फ़्लैट खरीदते हैं, अपनी पूंजी बढ़ाते हैं.

कहा कि इतने साल मेहनत करते रहे, लेकिन कुछ हासिल नहीं कर सका. अब उद्येश्य है कि विधायक बनने के बाद अपना घर मकान बना सकें और अपने परिवार का विकास कर सकें. इसी मकसद से नामांकन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here