image credit-social media

बिहार चुनाव में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान के दौरान आवश्यक कोविड प्रोटोकाल का पालन भी किया जा रहा है. इस बीच लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने चचेरे भाई और सांसद प्रिंस राज खगड़िया जिला स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान नो कहा कि वो लिखित में दे सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार राज्य के सीएम नहीं रहेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आप लिखित में ले सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. मेरी कोई भूमिका नहीं होगी. मुझे ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ चाहिए.

मैं चाहता हूं कि चार लाख बिहारियों के सुझावों द्वारा तैयार किए गए विजन डाक्यूमेंट के आधार पर काम हो. इसके अलावा चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के मतदान में सभी बिहारीयों से अपील है की खुद पर गर्व करने के लिए अपने मतदान का प्रयोग करें. आने वाली सरकार में बिहार परिवर्तित दिखना चाहिए. कुछ काम होना चाहिए. 4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया #बिहार1stबिहारी1st विज़न डॉक्युमेंट को लागू करने के लिए अपना आशीर्वाद दें. #असम्भवनीतीश

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद आदरणीय @NitishKumar जी की हार के बौखलावट किसी से छुपी नहीं है. जनता ने उनको नकार दिया है. आप सभी बिहार के मतदाताओं से अपील है बिहार को और बर्बाद ना होने दें. जनता ने बिहार में बदलाव व #नीतीशमुक्तबिहार #बिहार1stबिहारी1st के लिए आशीर्वाद दिया है. #असम्भवनीतीश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here