बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. एनडीए रुझानों में आगे चल रही है. हालांकि एनडीए और महागठबंधन के बीच अब ज्यादा गैप नहीं रहा है. इस बीच छपरा के परसा सीट से चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है. यहां से लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय को हार मिली है.

चंद्रिका राय को राष्ट्रीय जनता दल के छोटे लाल राय ने हराया है. चन्द्रिका राय के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रचार किया था. यही नहीं चन्द्रिका राय की बेटी और तेज प्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय भी प्रचार के लिए सड़क पर उतरी थीं.

चन्द्रिका राय ने 1985 और 2005 के बीच पांच बार परसा सीट जीती है. बिहार की राजनीति में वह एक नामी चेहरा रहे हैं. वह कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेहद विश्वासपात्र थे. बाद में तेजप्रताप और राय की बेटी एश्वर्या के बीच वैवाहिक गठबंधन के जरिये रिश्तेदार बन गए.

चन्द्रिका राय इसी साल जनता दल में शामिल हुए हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया है. वहीं जेडीयू को इस बार काफी सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सीटों में इजाफा हुआ हुआ है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर एनडीए को बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे या फिर कोई और चेहरा सामने आएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here