बिहार विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है. पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुए. इस दौरान यहां तीन बूथों पर शून्य मतदान रहा. यहां के मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल नहीं किया. सड़क नहीं बनने के विरोध में वोट डालने का बहिष्कार किया.

पालीगंज के बहेरिया निरखपुर बूथ संख्या 236 पर पोलिंग पार्टी सहित बीडीओ, सीओ का घेराव किया. धनरुआ, मसौढ़ी और पालीगंज में एक-एक बूथ के मतदान प्रशासन के समझाने के बाद भी नहीं माने. यहाँ तक कि नोटा का बटन दबाने को भी तैयार नहीं हुए.

बूथ-236 पर दिन के 12 बजे तक सन्नाटा रहा. बहिष्कार की खबर सुन अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. पोलिंग पार्टी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समझाने पर एक महिला मतदाता ने वोट डाल दिया. इस बात की भनक लगते ही ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करने लगे. पोलिंग पार्टी समेत बीडीओ व सीओ को मतदान केंद्र पर बंधक बना लिया.

सूचना मिलने पर बल के साथ पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और बंधक बनी पोलिंग पार्टी व प्रखंड के अधिकारियों को मुक्त कराया.

मसौढ़ी प्रखंड के नूर पंचायत में भी रोड न होने की वजह से मतदाताओं ने वोट डालने का बहिष्कार किया. इसके अलावा धनरुआ प्रखंड स्थित लरहा गाँव के बूथ-214 के ग्रामीणों ने भी वोट डालने का विरोध किया. सुबह ही रोड नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ ग्रामीण विरोध करने लगे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here