बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद आज एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी गई. प्रेस कांफ्रेंस में ये कहा गया कि 243 विधानसभा सीटों में से 122 पर जेडीयू तो 121 पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी.

मुख्यमंत्री नितीश कुमार और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बताया कि जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जेडीयू कोटे से सात सीटें दी गई हैं. उन्होंने बताया कि मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी से बातचीत चल रही है और बीजेपी कोटे से उन्हें 9 सीटें दी जा सकती हैं.

चिराग पासवान को लेकर सुशील मोदी ने ये कहा है कि वो हमारे साथ केंद्र में हैं मगर यहां पर साथ नहीं हैं. सुशल मोदी ने कहा कि जो भी पार्टी नितीश कुमार को अपना नेता नहीं मानेगी वो एनडीए में नहीं रहेगी.

उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में केवल चार पार्टियां हैं, इसके अलावा अगर कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करेगा तो वो चुनाव आयोग जाएंगे, उनका इशारा चिराग पासवान की ओर था.

प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद थे. बता दें कि चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं कि वो बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here