image credit-social media

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का आज जन्मदिन है डिंपल और अखिलेश के बीच प्यार देखते ही बनता है तो ऐसे मौके पर दोनों की लवस्टोरी का जिक्र तो बनता है. अखिलेश और डिंपल की पहली मुलाकात कब हुई और कैसे ये सिलसिला आगे बढ़ा.

अखिलेश जब पहली बार डिंपल से मिले तो वो 17 साल की थी और अखिलेश उस दौरान 21 साल के थे, अखिलेश उस समय इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. और डिंपल स्कूल में थी. एक दोस्त के यहां अखिलेश और डिंपल की पहली मुलाकात में ही दोस्ती हो गई थी. कुछ ही दिनों में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया जाने के बाद भी अखिलेश, डिंपल के संपर्क में बने रहे और वहां से उन्हें कार्ड और लवलेटर भेजते रहते थे.

24 नवंबर 1999 को अखिलेश यादव ने डिंपल के साथ लवमैरिज की थी इस शादी के लिए दोनों को अपने-अपने घरवालों को मनाने के लिए खूब पापड़ भी बेलने पड़े थे. अखिलेश इस दौरान जब आस्ट्रेलिया से वापस आए तो घरवालों की तरफ से शादी का दबाव बनाया जाने लगा.

अखिलेश के सामने समस्या थी की घर में डिंपल के बारे में कैसे बताएं, ऐसे में अखिलेश ने अपनी दादी की मदद लेते हुए परिवार को डिंपल के बारे में बताया. अखिलेश यादव की डिंपल से शादी की मांग को मानना मुलायम के लिए आसान नहीं था क्योंकि उस वक्त जातिवाद की राजनीति चरम पर थी और डिंपल राजपूत थी.

राजनीतिक लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी समस्या थी कि इस दौरान उत्तराखंड राज्य की अलग मांग हो रही थी और ऐसी स्थिति में वहीं की एक लड़की से अखिलेश की शादी करवाना मुश्किल लग रहा था. उस वक्त का एक किस्सा और है कि मुलायम सिंह यादव लालू की बेटी से अखिलेश की शादी करवाना चाह रहे थे और ऐसे में फिर लालू को ना कहना भी मुश्किल था.

डिंपल के पिता आर्मी में कर्नल थे. उनका परिवार भी इस शादी के लिए तैयार नहीं था. आखिरकार अखिलेश और डिंपल के प्यार को दोनों परिवारों ने समझा फिर उनकी शादी हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here