भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पार्टी के नेता अधिकारियों के रवैये से खुश नहीं है. रामपुर जिले में भाजपा की चरमौवा ब्लाक प्रमुख ममता ने प्रभारी बीडीओ पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफ़ा जिलाधिकारी को सौंपा है. आरोप लगाया की अफसर विकास कार्यों को होने नहीं दे रहे हैं.

डीएम से मिलने पहुंचे ब्लाक प्रमुख पति ने सीधे तौर पर अफसरों पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार को कुछ अफसर बदनाम कर रहे हैं. गांवों में विकास नहीं हो रहा है. अफसर रोड़ा अटका रहे हैं. इसलिए वह इस्तीफ़ा दे रही हैं. इस दौरान डीएम ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

चमरौवा की ब्लाक प्रमुख ममता भाजपा से हैं और उनके पति हंसराज पप्पू भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर हैं. बुधवार शाम प्रमुख पति, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता व अन्य भाजपाइयों के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे. जिलाधिकारी को इस्तीफ़ा सौंपा और आरोप लगाया कि अफसर भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे हैं. विकास कार्यों को लटका रहे हैं. खंड विकास अधिकारी व एसडीएम सदर पर आरोप लगाया कि वह विकास कार्यों में सीधे तौर पर रोड़ा अटका रहे हैं.

उनका आरोप यह भी है कि 14 कार्यों के टेंडर जारी किए जा चुके हैं, लेकिन प्रभारी बीडीओ की ओर से वर्क आर्डर जारी नहीं किए जा रहे हैं, जबकि टेंडर खुलने के बाद तुरंत वर्क आर्डर होता है. कई विकास कार्यों के भुगतान भी प्रभारी बीडीओ नहीं कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here