मध्य प्रदेश के टीकमगढ जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश गिरी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे प्रभारी मंत्री के सामने एक शख्स पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है यह वीडियो 28 मई का है. इस दिन जिला योजना समिति की एक बैठक हुई थी.

हालांकि इस वीडियो की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मीटिंग के दौरान राकेश जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं. इस दौरान वहां राज्य मंत्री और जिला प्रभारी सुरेश धाकड़ भी मौजूद हैं. धाकड़ सिंधिया के करीबी माने जाते हैं.

राकेश ने स्थानीय सांसद से भी इसको लेकर आवाज उठाने की बात कही. कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में चुप नहीं रहना चाहिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि विकास यादव नाम का एक शख्स सिंधिया के नाम पर चंदा वसूली कर रहा है. उसने महिला बाल विकास से भी सिंधिया के नाम पर पैसे वसूलें हैं.

कहा कि किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार नहीं सहेंगे. चाहे उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़े या पार्टी खुद हटा दे. वे इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं.

वहीं इस वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शेयर करते हुए लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम से वसूली होतीहै- राकेश गिरी, बीजेपी विधायक, सिंधिया जी, ये सम्मान कुछ ज्यादा नहीं हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here