कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध जारी है. किसान बीते लगभग ढाई महीने से दिल्ली से सटी सीमाओं पर बैठे हुए हैं और सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं और इसे वापस नहीं लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सीमा पर गाजीपुर में किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है. गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कर रहे हैं.

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर लगातार किसानों को देशद्रेही बताकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं. अब एक बार फिर उन्होंने एक विवादित बयान देने हुए कहा कि राकेश टिकैत 2000 रूपये के लिए कहीं भी चले जाते हैं.

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मैं भी किसान हूं, राकेश टिकैत मुझसे बड़े किसान नहीं हैं. उनके पास मेरे जितनी जमीन भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत को माी मांगनी चाहिए, वो देश के किसानों को बांट नहीं सकते, इतिहास इसे याद रखेगा.

भाजपा विधायक ने कहा कि कौन कहता है ये किसान हैं, आप जाएं और देखें वहां राजनीतिक दलों से जुड़े लोग बैठे हैं. वो किसान भी हो सकते हैं और मजदूर भी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here