भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला गया जोकि ड्रा रहा. इस मैच के दौरान भारत के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. ऐसे में मैच का ड्रा होना भारत की जीत से कम नहीं है. हनुमा विहारी मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद देर तक बल्लेबाजी करते रहे. जबकि जडेजा भी चोटिल हो चुके थे.

हालांकि पांचवे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धुआंधार बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से भारत मैच जीतने की स्थिति में पहुंचा. लेकिन पंत और पुजारा के आउट होने के बाद भारत पर हार का संकट आ गया. हनुमा विहारी और आश्विन ने पूरी तरह फिट न होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना किया और 42 ओवर तक बल्लेबाजी कर मैच ड्रा कराया.

लेकिन बीजेपी सांसद बाबु सुप्रियो को 161 गेंदों पर 23 रन बनाने वाले हनुमा विहारी का खेल पसंद नहीं आया. सुप्रियो ने हनुमा की बल्लेबाजी की आलोचना करते हुए दो ट्वीट किए. जिसपर हनुमा विहारी ने दो शब्दों में ही जवाब दिया.

बाबुल सुप्रियो ने लिखा कि हनुमा विहारी ने सात रन बनाने के लिए 109 गेंदे खेली. यह बहुत ही कम है. हनुमा बिहारी ने न सिर्फ भारत की एतिहासिक जीत की सम्भावना ख़त्म की, बल्कि क्रिकेट का भी मर्डर कर दिया. आगे लिखा कि मैं इतना जनता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है.

इस ट्वीट के जवाब में हनुमा विहारी ने दो शब्द लिखे- हनुमा विहारी. दरअसल, बाबुल सुप्रियो ने जो ट्वीट किया उसमें हनुमा विहारी के नाम की स्पेलिंग गलत थी.

हनुमा विहारी के इस जवाब को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here