उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने वोट बैंक को साधना शुरू कर दिया है. कोई दल प्रबुद्ध सम्मेलन कर रहा है तो कोई ओबीसी सम्मेलन, कोई यात्रा निकाल रहा है तो कोई चुनावी रणनीति बना रहा है.

सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी वोटरों को साधने के लिए ओबीसी सम्मेलनों की श्रंखला शुरू की है जिसका समापन 18 सितंबर को अयोध्या में एक विशाल सभा कर होगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेताओं ने कहा है कि सम्मेलन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा. इसका उद्देश्य ओबीसी के बीच उन जातियों तक पहुंच बनाना है जिन्हें केंद्रीय मंत्रीमंडल में प्रतिनिधित्व दिया गया है.

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हम इन बैठकों के जरिए सभी विधानसभा सीटों पर ओबीसी मोर्चा के अपने कैडर को संगठित कर रहे हैं, ताकि एक बार फिर से यूपी में सरकार बना सकें.

उन्होंने कहा कि इन बैठकों के जरिए हम अयोध्या में 18 सितंबर को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक की भी तैयारी कर रहे हैं.

इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भूपेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं को न्यौता भेजा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here