बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा और जेडीयू की पोस्टर गर्ल का बसपा के खेमे में आ जाना दोनों दलों के लिए झटका माना जा रहा है. पोस्टर गर्ल शांति प्रिया बसपा प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के लिए लोगों से वोट मांग रही हैं.

पोस्टर गर्ल शांति प्रिया बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जदयू के प्रचार वीडियो में साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसके अलावा बीजेपी के मैनिफेस्टो, पोस्टर और होर्डिंग्स पर भी शांति प्रिया की तस्वीर दिखाई दे रही है. शांति प्रिया पश्चिमी चंपारण जिले की लौरिया विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी गुड्डू सिंह के समर्थन में प्रचार कर रही हैं.

शांति प्रिया से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कलाकार का अपना काम होता है, वो किसी के भी साथ काम कर सकता है, उसको जहां ज्यादा सम्मान मिलेगा वो वहां जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले वो बीजेपी के लिए काम कर रही थीं लेकिन अब लौरिया से बसपा प्रत्याशी के लिए काम कर रही हैं.

शांति प्रिया गुड्डू सिंह की पत्नी के साथ गांव-गांव में घूमकर वोट मांग रही हैं. बीजेपी की पोस्टर गर्ल का बसपा प्रत्याशी के समर्थन में उतरना चर्चा का विषय बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here