उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 10 तो समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. भाजपा की ओर से पहले चार और आज 06 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी गई. यूपी के अलावा बिहार की एक विधान परिषद सीट के लिए भी भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया.

भाजपा की ओर से जारी ताजा सूची के मुताबिक यूपी से कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा बिहार से शाहनवाज हुसैन को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

इससे पहले भाजपा ने यूपी से स्वतंत्र देव सिंह, डॉक्टर दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और अरविंद कुमार शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया था. यूपी एमएलसी चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

28 जनवरी को होने वाले इस चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन 18 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 19 जनवरी व नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. जिन 12 सीटों पर चुनाव होना है उनमें से 6 सपा, 3 बीजेपी और 3 बसपा के पास थीं.

मौजूदा समीकरण के हिसाब से 10 सीटों पर भाजपा और एक सीट पर सपा की जीत तय मानी जा रही है. एक सीट के लिए मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. सपा, बसपा और भाजपा में से ये इस सीट पर कौन कब्जा करता है ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा.

समाजवादी पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 नामांकन प्रपत्र खरीदे गए हैं जिनमें से 10 भाजपा, दो बसपा, दो सपा और चार निर्दलीयों ने खरीदे हैं. एमएलसी चुनाव के लिए बसपा की ओर से नामांकन पत्र खरीदने से ये लग रहा है कि बसपा भी प्रत्याशी उतरने की तैयारी में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here