उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए एमएलएसी चुनाव में खंड शिक्षक की 6 सीटों में से तीन पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. एक सीट सपा, एक सीट निर्दलीय तो एक सीट बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार को मिली है. 5 खंड स्नातक सीट के नतीजे अभी समाने नहीं आए हैं.

निर्वाचन आयोग द्वारा खंड शिक्षक की 6 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र ये बीजेपी के श्रीचंद शर्मा ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. श्रीचंद शर्मा ने 8 बार से विधान परिषद सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा को मात देकर ये जीत अपने नाम दर्ज कर ली.

 

इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वास और सामूहिक प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और शिक्षकों को दिया.

श्रीचंद शर्मा ने कहा कि वो सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे, वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा नियमवाली तैयार कराएंगे और न्यू पेंशन स्कीम की समीक्षा करेंगे.

image credit-getty

राजधानी लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र से भाजपा के उमेश द्विवेदी ने जीत हासिल की. बरेली खंड शिक्षक क्षेत्र से भाजपा के हरि सिंह ढिल्लो ने जीत का परचम लहराया.

इसके अलावा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सपा के लाल बिहारी यादव ने जीत हासिल कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. बीजेपी के गढ़ में सपा की जीत ने सियासी पंडितों के गणित को फेल कर दिया.

आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आकाश अग्रवाल और फैजाबाद-गोरखपुर क्षेत्र से भाजपा समर्थित निर्दलय प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत हासिल की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here