कहते हैं एक वक्त था जब ब्रिटिश साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता था. दुनिया के हर कोने में इस साम्राज्य की हुकूमत का झंडा लहराता था. यह साम्राज्य कितना मजबूत रहा होगा इसे इस बात से समझा जा सकता है कि अंग्रेजों ने दुनिया की आबादी के 20 प्रतिशत से अधिक लोगों पर राज किया था. साम्राज्य कभी 13.01 मिलियन वर्ग मील भूमि पर फैला था.

पूर्व से लेकर दक्षिण और हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक ब्रिटिश हुकूमत ने राज किया. ब्रिटिश साम्राज्य का राज भारत पर भी करीब 200 वर्ष तक रहा.

अंग्रेजी हुकूमत तेजी से पूरी दुनिया पर अपना परचम लहरा रही थी. लेकिन, कुछ देश ऐसे भी हैं जिन पर ब्रिटिश साम्राज्य ने कभी हमला नहीं किया. ऐसे ही देशों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. आज दुनिया में करीब 200 देश हैं, जिनमे से करीब 195 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है. इस हिसाब से देखें तो ब्रिटिश सेना ने दुनिया के 171 देशों को अपने अधीन किया था.

ब्रिटिश इतिहासकार स्टुअर्ट लेकाक के मुताबिक दुनिया में 22 देश ऐसे हैं जहां अंग्रेजों ने राज नहीं किया. ये देश हैं- एंडोरा, बेलारूस, बोलीविया, बुरुंडी, सेन्ट्रल अफ्रीकी गणराज्य, चाड, कांगो, ग्वाटमाला, आइवरी कोस्ट, कीर्गीस्तान, लिकटेंस्टीन, लक्समबर्ग, माली, मार्शल द्वीपसमूह, मोनाको, मंगोलिया, पेराग्वे, साओ तोमे और प्रिंसिपे, स्वीडन, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, वेटिकन सिटी. इनमें से कुछ देश कभी दूसरे देशों का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में ये देश वर्तमान के हिसाब से हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here