समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमों मायावती को एक बार फिर झटका देते हुए चार पूर्व विधायकों और दो पूर्व सांसदों को सपा में शामिल करवा लिया. आज इन सभी नेताओं ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

जो बड़े नेता आज सपा में शामिल हुए हैं उनमें पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह, पूर्व सांसद रनवीर सिंह, पूर्व विधायक जमीरउल्ला, सगीर अहमद, सईद अहमद और चौधरी लियाकत अली का नाम शामिल है. इसके अलावा अब्दुल रशीद खां, राम दुलारे भार्गव, दीपू यादव, प्रदीप शर्मा, इंद्रदेव चौहान ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से बड़ा झूठ बोलने वाला कोई नहीं है. मुख्यमंत्री सोलर पैनल के बारे में नहीं जानते और 10 हजार मेगावाट बिजली के प्लांट लगाने का झूठा वादा कर दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था तब तक बेहतर नहीं हो सकती जबतक किसानों को उनकी फसलों का सही और पूरा दाम नहीं मिलेगा.

किसानों के आंदोलन को लेकर उन्हेंने कहा कि देश के जिस भी कोने से किसान काले कानून का विरोध करने दिल्ली पहुंचे हैं हम उन्हें बधाई देते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की सभी मांगों का पूरा समर्थन करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here