उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से समाजवादी पार्टी में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. आज सपा कार्यालय में अखिलेश यादव की मौजूदगी में बहुजन समाज पार्टी के तमाम बड़े नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

आज जो बसपा नेता सपा में शामिल हुए हैं उनमें बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा, उनकी पत्नी और मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व सांसद लखीमपुर दाऊद अहमद, बरेली से पूर्व विधायक विजयपाल के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक श्रीराम भारती ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि हमसब मिलकर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के रास्ते पर चलकर देश और प्रदेश को समाजवादी बनाने का काम करेंगे.

कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह ताली और थाली बजाने के लिए भाजपा के लोग आगे आए थे उसी तरह अब वैक्सीन लगवाने के लिए भाजपा के लोग आगे आएं और लाइन में लगकर वैक्सीन लगावाएं.

अखिलेश यादव ने उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद हमसब मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार से जनता अब परेशान हो चुकी है, ये सरकार अब जाने वाली है. आने वाले चुनाव से पहले प्रदेश में साजिश और षड़यंत्र होगा मगर फिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here