आचार्य चाणक्य को कौन नहीं जानता हैं, वो अपनी लाजवाब नीतियों के कार जाने जाते हैं, यहां तक कि लोग उनकी नीतियों का अनुसरण भी करते हैं. उनकी नीतियां व्यक्ति को सही ढंग से जीवन जीने का तरीका बताती है.

चाणक्य ने अपनी नीतियों में बहुत सी समस्याओं का हल बताया है जैस तरक्की, धन, विवाह, दुश्मनी, मित्रता और व्यापार. इन सारी समस्याओ का हल उन्होंने अपनी नीतियों में बताया है. आज हम आपको इस आर्टिकल में आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई ऐसी चार बातें बताने वाले हैं जो आप कभी भी अपनी पत्नी को ना बताएं.

कमजोरीः

चाणक्य जी के अनुसार अपनी कमजोरी कभी अपनी पत्नी को ना बताएं, पति अगर अपनी कमजोरी अपनी पत्नी को बता देता तो पत्नी हगर बात में फिर उसे उसकी कमजोरी का हवाला देती है इसलिए अगर आपकी कोई कमजोरी है तो उसे छुपाकर ही रखें, यही कारण है कि फिर हर बार पत्नी अपने पति की कमजोरी का फायदा उठाकर अपनी हर बात को मनवा लेती है.

दानः

आपने अक्सर इस बात को सुना होगा कि लोग कहते हैं कि अगर आपने एक हाथ से दान दिया है तो अपने दूसरे हाथ को भी उस दान का पता नहीं चलने देना चाहिए. ऐसा दान ही सही मात्रा में दान कहलाता है. दान करना पुण्य का काम होता है. चाणक्य जी का कहना है कि अग आपने दान दिया है तो आप अपनी पत्नी को ना बताएं क्योंकि बुरे समय में इस बात को लेकर वो आपको बुरा भला कह सकती है.

अपमानः

अपमान एक ऐसी चीज है जो इंसान भूलकर भी नहीं भूल पाता है. चाणक्य जी के अनुसार जब व्यक्ति का अपमान होता है तो उसे चुप रहना चाहिए और अपने दु्श्मन से जब भी सामना हो तो मुस्करा देना चाहिए. चाणक्य जी द्वारा बताया गया है कि अपने अपंमान की बात कभी भी अपनी पत्नी को नहीं बताना चाहिए, नहीं तो वो हर बार अपमान का ताना देकर आपको गुस्सा दिलाती रहेगी.

कमाईः

सबसे मुख्य बात है एक पुरुष को अपनी स्त्री को अपनी कमाई के बारे में नहीं बताना चाहिए. अगर एक बार पत्नी को आपकी कमा पता चल जाती है तो वो आपके खर्चे पर रोक लगा सकती है या फिर अपने खर्चों को और बड़ा कर सकती है इसलिए अच्छा यही है कि आप अपनी पत्नी को कभी भी अपनी कमाई के बारे में ना बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here