बिहार की राजनीति में नया प्रयोग करने वाले युवा नेता और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर बड़ा एलान कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें बहुत प्रेम और आशीर्वाद दिया है. चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत हुई है.

लोजपा मुखिया चिराग पासवान ने कहा कि वो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ चुनाव मैदान में आए थे, जनता ने हमारा समर्थन किया और हमें 25 लाख वोट मिले. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में राज्य की जनता ने लोजपा प्रत्याशियों को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया.

चिराग पासवान ने कहा कि वो सभी बिहार वासियों का आभार प्रकट करने के लिए दिवाली और छठ पूजा के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. उन्होंने कहा है कि मैं राज्य के हर एक जिले में जाऊंगा और जनता से मुलाकात करूंगा. धन्यवाद यात्रा से पहले चिराग पासवान पार्टी के सभी प्रत्याशियों से मुलाकात करेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर अकेले ही चुनाव लड़ा था. वो लगातार नितीश कुमार पर निशाना साध रहे थे और खुद को बीजेपी के साथ होने का दावा कर रहे थे. हालांकि बीजेपी की ओर से कभी उन्हें लेकर साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया.

चिराग पासवान ने कहा था कि पीएम मोदी उनके दिल में बसे हैं और वो भाजपा के हनुमान हैं. चिराग पासवान को बिहार चुनाव में मात्र एक सीट मिली है लेकिन उन्होंने नितीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here