बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और लोजपा के नेताओं के बीच धीरे-धीरे तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है. एक ओर जहां लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के बड़े नेता चिराग को निशाने पर ले रहे हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लोजपा को वोटकटवा बताया है. इस पर चिराग का कहना है कि मुझे उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी.

चिराग ने कहा कि भाजपा नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दबाव में आकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा नेता अपने विवेक का इस्तेमाल करें. यदि हम वोटकटवा थे तो भाजपा ने हमें साथ क्यों रखा. हालांकि इस दौरान चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया. कहा कि मुझे प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. लोजपा बस एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी. कहा कि चिराग पासवान ने बिहार में एक अलग रास्ता चुन लिया है. वे भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. हमारी कोई भी बी और सी टीम नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here