इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में कब किसका कौन सा वीडियो, ऑडियो और फोटोज वायरल हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं है. जरा सी असावधानी आपको असहज कर सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के साथ. चिराग पासवान का पिता को श्रद्धांजलि देने की रिर्हसल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों को चिराग पासवान को घेरने का मौका हाथ लग गया. जेडीयू ने बिना देरी करते हुए कहा कि ये है लोजपा प्रमुख चिराग पासवान का असली चेहरा.

कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने चिराग पासवान के वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का ये ड्रामा बेहद ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि उेसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है. जनता को जागरूक होकर अपने बीच के जनप्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा.

चिराग पासवान ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि ये सब नितीश कुमार के इशारे पर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते है यह नहीं सोचा था. ताज्जुब होता है. मेरी नीतियों पर वार करें मुख्यमंत्री. मुंगेर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह चाल कामयाब नहीं होगी साहब की और अब जनता भी कभी माफ़ नहीं करेगी नीतीश कुमार जी को.

चिराग ने कहा कि पापा के जाने का मुझे कितना दुख है अब ये मुझे क्या नीतीश कुमार जी को भी प्रमाणित करना होगा? मैं रोज़ शूट कर रहा हूँ. ऑप्शन क्या है मेरे पास. पापा का ऐसे समय पर निधन हुआ जब चुनाव प्रचार सर पर था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here