image credit-getty

लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले फिल्मी दुनिया में भी हाथ आजमा चुके हैं. कंम्यूटर साउंस की पढ़ाई करने वाले चिराग पासवान एक फैशन डिजाइनर भी हैं, अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद चिराग बालीवुड में छाने का सपना देख रहे थे, इस दौरान चिराग ने माडलिंग से करियर की शुरुआत भी कर दी थी.

इस बीच में ही उन्हें फिल्म मिले ना मिलें में काम करने का मौका भी मिला, इस फिल्म के दौरान ही चिराग की लवस्टोरी भी शुरु हो गई. इस फिल्म की एक अभिनेत्री से चिराग पासवान की नजदीकियां बढ़ने लगी, इस अभिनेत्री का नाम नीरु बाजवा था. शुरुआती दौर में चिराग और नीरु बाजवा की केमिस्ट्री काफी जबर्दस्त थी. हालांकि फिल्म रिलीज होते-होते दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई.

साल 2011 में आई ये फिल्म बाक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म बाक्स पर आते ही फ्लाप हो गई, इन दोनों की लवस्टोरी पर भी यहीं से विराम लग गया. नीरु के साथ चिराग का रिलेसनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. इसके बाद ही चिराग ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने का मूड बना लिया. राजनीति की तरफ उनका झुकाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा.

राजनीति के क्षेत्र में उनके पिता रामविलास पासवान पहले ही अपने पैर जमाए हुए थे. ऐसे में चिराग के लिए राजनीति में एंट्री आसान रही. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके बेटे चिराग के कंधों पर परिवार के साथ-साथ पार्टी की भी पूरी जिम्मेदारी आ गई है, चिराग 6 कंपनियों के खुद मालिक हैं. चिराग के 1.84 लाख करोड़ रुपये की जायदाद है. उनके पास पटना में करीब 90 लाख रुपये का बंगला है. .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here