दुनिया में ऐसे कई राजा-रानी हुए, जिनका जीवन रहस्यों से भरा हुआ है. ऐसी ही कहानी मिस्र की रानी की है. जिन्होंने सुन्दरता को बरकरार रखने के लिए अजीबोगरीब काम किया. बताया जाता है कि खूबसूरती बनाये रखने के लिए वे 700 गधी के दूध से नहाती थीं. इनके बारे में और भी कई बातें प्रचलित हैं. इन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी होने के साथ ही सबसे रहस्यमयी रानी भी माना जाता है.

मिस्र की शासक रहीं रानी क्लियोपेट्रा के बारे में कहा जाता है कि अपनी सुन्दरता को बरकार रखने के लिए वे गधी के दूध से नहाती थीं. क्लियोपेट्रा 51ईसा पूर्व तक मिस्र की महारानी थीं. तब क्लियोपेट्रा को दुनिया की सबसे अमीर और खूबसूरत रानी माना जाता था.

क्लियोपेट्रा की सुन्दरता कुछ यूं थी कि राजाओं के साथ ही सैन्य अधिकारी भी उनकी सुंदरता के जाल में फंस जाते थे. ये भी बताया जाता है कि रानी के सैकड़ों पुरुषों से शारीरिक सम्बन्ध थे. वहीं क्लियोपेट्रा दुनिया की 5 भाषाओँ का ज्ञान भी रखती थीं. जिस वजह से वे जल्द ही किसी से भी जुड़ जाती थीं और उसके राज जान लेती थीं.

क्लियोपेट्रा मिस्र पर शासन करने वाली अंतिम फराओं थीं. उनका निधन महज 39 साल की उम्र में ही हो गया था. माना जाता है कि क्लियोपेट्रा ने सांप से डंक लगवाकर जान दे दी थी. कुछ लोगों का कहना है कि मादक पदार्थों के सेवन से उनकी जान गयी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here