उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों को लेकर निर्देश दिए हैं. दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली, छठ पूजा जैसे त्यौहार आगे पड़ेंगे. जिसको लेकर सीएम योगी ने कहा कि इन त्योहारों को घर पर ही मनाया जाए और कोई सार्वजानिक आयोजन न किया जाए.

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जाए. त्योहारों को घर पर ही मनाया जाए. कोई सार्वजानिक आयोजन न किया जाए.

त्योहारों को मनाने में कोविड-19 के प्रोटोकाल के पूर्ण पालन व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाए. सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के उपयोग के संबंध में प्रवर्तन कार्रवाई को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए.

जरूरत पड़ने पर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन स्थापित किए जाएं. सुनिश्चित किया जाए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी तरह सक्रीय रहें और इनके माध्यम से कोरोना बचाव तथा यातायात सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपचार में इस्तेमाल होने वाली औषधियों, टेस्टिंग किट्स व बचाव में मास्क, ग्लव्स, पीपीई किट तथा सैनेटाइजर की पर्याप्त व सुचारू व्यवस्था बनाए रखी जाए. स्वास्थ्य विभाग आंकलन कर आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here