मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान भले ही अभी न हुआ हो लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल इलेक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से 28 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा चुका है. कांग्रेस की ओर से आज जारी हुई दूसरी सूची में नौ उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है. इससे पहले 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है.

आज जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है उनमें जोरा से पंकज उपाध्याय, पोहरी से हरीवल्लभ शुक्ला, मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, सुमावली से अजय कुशवाहा, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू, सुवासरा से राकेश पाटीदार, मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह और सुरखी से पारूल साहू को मौका दिया है.

इससे पहले जारी सूची में  दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्य प्रकाश सिकरवार, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, भांडेर से राहुल सिंह, करेरा से प्रागी लाल जाटव, बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल.

अशोकनगर से आशा डोरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह, गुंजन, सांची से मदन लाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेडे, हाटपिपलिया से राजीव सिंह बघेल, नेपानगर से रामकिशन पटेल, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here