मध्यप्रदेश में हाल के दिनों में ही सत्ता गवाने वाली कांग्रेस पार्टी अब वहां होने वाले उपचुनाव में पूरी जोर आजमाइश के मूड में दिखाई दे रही है. ये उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए नाक का सवाल बन गया है.

जो भी पार्टी उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी सत्ता में वही रहेगी. आज कांग्रेस पार्टी की ओर मध्यप्रदेश की 15 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया गया.

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्य प्रकाश सिकरवार, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, भांडेर से राहुल सिंह, करेरा से प्रागी लाल जाटव, बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल.

अशोकनगर से आशा डोरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह, गुंजन, सांची से मदन लाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेडे, हाटपिपलिया से राजीव सिंह बघेल, नेपानगर से रामकिशन पटेल, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया गया है.

बता दें कि अब से कुछ महीनों में पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया कई विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी. बीजेपी फिर से सत्ता में आई और शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बन गए. अब ये उपचुनाव ये तय करेगा कि मध्यप्रदेश की सत्ता आगे किसके हाथ में रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here