उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधनसभा चुनाव से पहले अलग अलग दलों के नेताओं का समाजवादी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. आएदिन कोई न कोई बड़ा नेता सपा की सदस्यता लेता दिखाई दे रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार लोगों को जोड़ने के लिए प्रयासरत दिखाई दे रहे हैं.

सोमवार को बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, जदयू सहित कई दलों के बड़े नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. सपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस के बाद अखिलेश यादव ने सभी नेताओं को सपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.

आज बसपा नेता कैलाश नाथ सिंह यादव के अलावा बालकुमार पटेल, कैसर जहां, सुनील यादव, कांग्रेस नेता राम सिंह पटेल, रमेश साही, जास्मीन अंसारी, अशफाक खां, जेडीयू नेता अरविंद सिंह पटेल, आशीष मिश्रा समेत कई नेता व कार्यकर्ता सपा में शामिल हुए.

इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दिवाली मनाने वाली नहीं बल्कि लोगों का दिवाला निकालने वाली पार्टी है. नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी में सरकार बनाने के लिए नोटबंदी की थी.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को निराश किया है और पूरे देश की जनता का भरोसा तोड़ने का काम किया है. बता दें कि इससे पहले बसपा, कांग्रेस सहित कई दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here