IMAGE CREDIT-GETTY

किसान आंदोलन से परेशान भारतीय जनता पार्टी की परेशानी तब और बढ़ गई जब हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ये दावा कर दिया कि हरियाणा की खट्टर सरकार संकट में और बीजेपी-जेजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि समय आने पर संवैधानिक तरीके से हम हरियाणा में सरकार बनाएंगे.

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि आज जो स्थितियां पैदा हुई हैं, उनमें बहुत से विधायक इसकी हकीकत को जान और पहचान गए हैं चाहे वो सत्ता पक्ष के हों या निर्दलीय. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे विधायक हैं जो उनसे लगातार बातचीत कर रहे हैं.

कुमारी शैलजा के बयान से हरियाणा की सियासत में हलचल तेज हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबको पता है कि कौन किसके संपर्क में है. उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ इतना कहना है कि कांग्रेस अपने विधायकों को लेकर सतर्क रहे.

बता दें कि किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है. हाल में भाजपा और जजपा के प्रमुख नेताओं ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी. इसके बाद ही कयासबाजी शुरू हो गई थी कि खट्टर सरकार को खतरा हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here