बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों का नाम तय हो चुका है. सभी उम्मीदवार अपनी पूरी क्षमता के साथ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. चुनाव नजीते क्या होंगे ये तो आने वाला समय ही तय करेगा.

बिहार के भागलपुर की सुल्तानगंज विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार मैदान में हैं. ललन कुमार इन दिनों लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ महागठबंधन में शामिल सभी दलों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. अपनी जीत को लेकर वो बेहद आश्वस्त हैं और कह रहे हैं कि क्षेत्र की जनता उनका समर्थन कर रही है.

ललन कुमार ने कहा कि वो किसी भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार की आलोचना नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि सभी दल चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनका मुकाबला किसी से नहीं है. सब चुनाव लड़ने आए हैं और मैं सेवा करने. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं एक विजन के साथ सुल्तानगंज की जनता के बीच हूं. मैं सुल्तानगंज को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करना चाहता हूं.

उन्होंने कहा कि इससे रोजगार बढ़ेगा और पलायन कम होगा. ललन ने कहा कि सड़क और शिक्षा के साथ सुंदर और स्वच्छ सुल्तानगंज बनाना उनका सपना है. सुल्तानगंज सीट पर मुख्य मुकाबला जेडीयू और कांग्रेस के बीच है.

जेडीयू ने यहां से ललित नारायण मंडल को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा लोजपा से नीलम देवी, आरएलएसपी से हिमांशु प्रसाद, जनता दल राष्ट्रवादी से पंकज कुमार आदि चुनाव मैदान में हैं.

फिलहाल इस सीट पर जेडीयू नेता सुबोध राय विधायक हैं. सुल्तानगंज सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, यहां से कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल की थी. 1990 के बाद से जेडीयू का इस सीट पर कब्जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here