बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद कहीं जीत का जश्न मनाया जा रहा है तो कहीं हार पर मंथन चल रहा है. बिहार में बैठकों और मुलाकातों का सिलसिला जारी है. इसी बीच आज कांग्रेस की बैठक हुई जिसमें हार के कारणों पर मंथन के बीच कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए और हंगामा हो गया.

शुक्रवार को बिहार कांग्रेस कार्यालय पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे. भूपेश बघेल की मौजूदगी में वहां कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और नारेबाजी करने लग. इस दौरान उनमें धक्का मुक्की भी शुरू हो गई.

दरअस्ल बैठक की खबर मिलते ही विक्रम विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ सिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए और पार्टी के नेताओं से खुद को विधायक दल का नेता चुनने की मांग करने लगे. इसी बीच विधायक विजय शंकर दुबे भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए. उनके समर्थक उन्हें नेता चुनने की मांग करने लगे तो हंगामा हो गया.

ये हाल तब है जब 70 सीटों पर चुनाव लड़ी कांग्रेस के मात्र 19 प्रत्याशी ही जीत हासिल कर पाए हैं. विधायक दल का नेता कौन होगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. बिहार कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अविनाश पांडेय पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here