इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी नहीं रही. शुरूआती मैच गंवाने के बाद अब टीम संभलती दिख रही है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम ने सनराईजर्स हैदराबाद को 20 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही सीएसके ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम दर्ज किया.

आईपीएल इतिहास में सीएसके की सनराइजर्स हैदराबाद पर यह 10वीं जीत थी. अब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की पहली ऐसी टीम बन गयी है जिसने मौजूदा सभी 7 टीमों के खिलाफ 10 या इससे अधिक मैचों में जीत दर्ज की है.

मंगलवार को हुए मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य सनराईजर्स हैदराबाद के सामने रखा. हैदराबाद 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई. सीएसके की इस सीजन में यह तीसरी जीत है. टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत मिली और बाकी 5 में हार का सामना करना पड़ा.

पॉइंट्स टेबल में सीएसके अब 6 पॉइंट्स के साथ 6वें नंबर पर है. मुंबई इंडियंस 7 मैचों में पांच जीत के साथ टेबल में पहले नंबर पर है. युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स ने भी 7 मैचों में पांच में जीत दर्ज की है, लेकिन रन रेट मुंबई इंडियंस से कम होने के चलते टीम पॉइंट टेबल में दुसरे पायदान पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here