बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात यास का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा. 26 मई की रात से पूर्वांचल में असर दिखने की संभावना है. साथ ही देर रात तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश भी सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. यास का प्रभाव 28 मई तक बना रहेगा.

जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 26 से 28 मई के बीच धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं. 28 मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी के आसार जताए गए हैं. मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी यूपी में 28 मई को हल्की बारिश और पूर्वांचल में 26 से 28 मई के बीच कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासनों द्वारा आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी. प्रशासन ने नदी किनारे नाविकों व मछुआरों को निर्देश दिया कि 28 मई तक नदी के अंदर नाव लेकर न जाएं. नावों को सुरक्षित स्थानों पर बाँधने के लिए भी कहा.

लोगों से कहा गया कि बादलों की गडगडाहट होने या बिजली चमकने पर सुरक्षित स्थान पर जाएं. आसमान में बिजली चमकने के दौरान लम्बे पेड़, खम्बों या धातु की वस्तुओं से दूर रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here