image credit-social media

नई दिल्ली के बांका जिला पुलिस बल में तैनात 2018 बैच के प्रशिक्षु दारोगा छोटू कुमार का प्रेम प्रसंग अपने गृह जिला शेखपुरा बाजार निवासी काजल कुमारी से विगत 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिस वक्त काजल और दारोगा जी का प्रेम प्रसंग शुरु हुआ था उस समय दारोगा यानि छोटू नौकरी नहीं करते थे, बिहार पुलिस में दारोगा बनने के बाद उनके परिजन कहीं और उनकी शादी करना चाहते थे.

जब इस बात की जानकारी उनकी प्रेमिका काजल को हुई तो वो फौरन बांका पहुंची और जिला पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता से मिलकर अपनी और दारोगा के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में एक-एक बात बताई. इस दौरान उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार भी लगाई. काजल इस समय नवादा जिले के राजौली में एएनएम ट्रेनिंग कर रही है.

मामले की जानकारी होने पर बांका जिले के पुलिस महकमे में मानो हड़कंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. जिला के बड़े साहब की नाराजगी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दबाव में दारोग छोटू कुमार शादी के राजी हो गए, मामले की जानकारी दारोगा जी ने परिवारीजनों को दी हालांकि परिवारीजन शादी में शामिल नहीं हुए.

काजल के परिजन तो मौके पर उपस्थित थे. आनन फानन में दारोगा छोटू कुमार और प्रेमिका काजल कुमारी की शादी दारोगा जी के पदस्थापन वाले अमरपुर थाना स्थित हनुमान मंदिर में करा दी गई. इस दौरान शादी के गवाह इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, दारोगा विजय शंकर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहें. शादी सपंन्न होने के बाद थाना परिसर में मिठाई बांटी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here