देश की राजधानी दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ऐलान करते हुए कहा है कि आप ने 6 राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड़, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अगले 2 वर्षों में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश भर के प्रत्येक गांव तक आम आदमी पार्टी के कार्यों की चर्चा तेज है ऐसे में हमें लोगों तक पहुंच बनाने के लिए एक संगठन बनाना होगा. लोगों तक पहुंचना होगा.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी को लोगों तक जाना होगा. सबको जोडना होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में 6 राज्यों में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी भाग लेगी. केजरीवाल ने कहा कि उनके पास प्रत्येक राज्य की जनता आती है जो ये चाहती है कि आप उनके राज्य में पहुंचे.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच साल के अनुभव ने हमें सिखाया है कि अगर हम पांच साल में दिल्ली को बदल सकते हैं तो अन्य पार्टियां 70 साल में बड़े बदलाव ला सकती थी लेकिन इन लोगों ने जानबूझकर देश को पीछे किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here