केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध बीते दो महीने से लगातार जारी है. किसान इतनी भीषण ठंड के बावजूद सड़कों पर बैठे हुए हैं और सरकार से ये तीनों कानून वापस लेकर एमएसपी पर नया कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.

किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने का भी एलान किया है. दिल्ली पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली को अनुमति प्रदान कर दी है.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने की मांग का सम्मान करते हुए दिल्ली के 3 जगह सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिगेट्स को हटाकर दिल्ली के अंदर मेन रोड पर कुछ किलोमीटर तक अंदर आने पर सहमति हुई है.

उन्होंने कहा कि टिकरी बॉर्डर से प्रवेश करने पर 63-64 किलोमीटर के स्ट्रेच, सिंघु बॉर्डर से 62-63 किलोमीटर के स्ट्रेच और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलोमीटर के स्ट्रेच की अनुमति है. ट्रैक्टरों को इस तरह से लाया जाए कि मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से हो.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली को लेकर हम यहां से अक्षरधाम जाएंगे, अक्षरधाम से वापस आएंगे और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे. ये 46 किलोमीटर का रूट है. पुलिस हमारे साथ रहेगी.

एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाज़त मिल गई है. जितने भी साथी अपनी ट्रोलियां लेकर बैठें है. मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रोलियां न लेकर आएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here