महाराष्ट्र में बीते विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद काफी सियासी उठापटक देखने को मिली थी. शिवसेना और बीजेपी मिलकर चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद मांग पूरी न होने पर शिवसेना ने एनडीए से अपनी राह अलग करली और कांग्रेस व एनसीपी के साथ मिलकर सरकारी बनाई थी.

उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि इससे कुछ दिन पहले देवेन्द्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ मिलकर अहले सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन चार दिन से पहले ही फडणवीस को इस्तीफ़ा देना पड़ गया था.

इस पर महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस का बयान आया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह घटना याद रखने लायक नहीं है. कहा कि अगर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिरती है, तो उनकी जगह पर आने वाली सरकार शपथ समारोह भोर यानी सुबह में नहीं होगा जैसा कि एक साल पहले हुआ था.

विधान परिषद चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस, रांकपा और शिवसेना के एक साथ आने के बावजूद भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में ऐसी भोर अब कभी नहीं आयेगी और एमवीए अगले विधानसभा चुनाव के बाद भी सत्ता पर काबिज रहेगी. कहा कि यह एक सुबह नहीं थी. अंधेरा था. आप अगले चार वर्षों में कम से कम सत्ता की किरणों को नहीं देखेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here