रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरु में खेला गया. जहां बैंगलोर की टीम ने मुंबई की टीम को 8 विकेट से करारी मात दी. गौरतलब है कि इस मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में ले लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और मुंबई इंडियंस के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम को शुरुआत ही बेहद खराब रही. उसने अपने 3 विकेट पावरप्ले में ही गिरा दिए.

तिलक वर्मा ने बचाई मुंबई की लाजः

टॉप आर्डर में से कोई बल्बेबाज 20 के आंकड़े को नहीं पार कर पाया. रोहित शर्मा 1, ईशान किशन 10, कैमरुन ग्रीन 5 जबकि सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इनके पलेवियन लौटने के बाद तिलक वर्मा ने बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया, तिलक 84 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 छक्के लगाए.

इसके अलावा नेहाल वढेरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए जबकि अरशद खान 15 बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि इस मैच में बैंगलोर की तरफ से कर्ण शर्मा ने 2 जबकि सिराज, टोप्ले, आकाशदीप, हर्षल पटेल और ब्रेस वेल ने 1-1 विकेट लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के मैच में 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत दमदार रही.

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, दोनों ने तूफानी अर्धशतक जमाया.डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में 5 चौके-6 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली. अंत में विराट कोहली 49 गेंदो में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए. जबकि ग्लेन मैक्सवेल 12 बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि मुंबई की तरफ से ग्रीन और अरशद खान ने 1-1 विकेट लिया.

गौरतलब है कि मुंबई को पहले मैच में नीता अंबानी की गलती की वजह से हार मिली, दरअसल, उन्होंने आक्शन के दौरान बेहतरीन गेंदबाजों पर पैसे ही नहीं खर्च किए. कैमरुन ग्रीन के लिए 17 करोड़ रुपये बहा दिए लेकिन एक ढंग का गेंदबाज नहीं खरीदी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here