हमारे देश में एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करना सामाजिक और कानूनी एतबार से काफी गलत माना जाता है, मगर आपको पता है कि एक देश ऐसा भी है जहां पर एक मर्द को दो या तीन शादियां करनी पड़ती हैं. अगर वो ऐसा करने से मना कर दे तो वहां के कानून के हिसाब से जुर्म है.

अफ्रीकी महाद्वीप का एक देश है इरीट्रीया. यहां पर पुरूष लिंगानुपात काफी कम है. यहां पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या काफी अधिक है. इसी लिए यहां पर हर मर्द को दो महिलाओं से शादी करनी पड़ती है. अगर वो ऐसा करने से मना कर देता है तो उसे जेल जाना पड़ता है.

अगर उस शख्स की पहली पत्नी दूसरी शादी करने में अड़ंगा डालती है तो उसे भी उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है. बताया जाता है कि 1998 से 2000 तक इस देश में चले गृहयुद्ध में लगभग डेढ लाख सैनिक मारे गए थे. इस वजह से यहां पुरूषों की संख्या काफी कम हो गई.

इसे देखते हुए यहां की सरकार ने ये नियम बनाया कि सभी पुरूष दो शादियां करें. ऐसा करने से महिलाएं अकेले या बिना शादी के जीवन बिताने से बेहतर स्थिती में रहेंगी. सुनने में ये थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा मगर यहां हर मर्द को दो शादियां करनी ही पड़ती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here