क्या उत्तर प्रदेश भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, ये सवाल चर्चा में है. बीते कुछ समय से सत्ता के गलियारों में हलचल बढ़ी है. दिल्ली में भाजपा और संघ के बड़े नेताओं के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में यूपी चुनाव को लेकर मंथन होने के बाद जो फैसले लिए गए थे उसे लागू करने के लिए दिल्ली से बड़े नेता लखनऊ पहुंच गए हैं.

राजधानी लखनऊ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, सहप्रभारी संजीव चौरसिया की आज दिनभर बैठक चल रही है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक-एक मंत्री से अलग-अलग मुलाकात कर फीडबैक लिया जा रहा है.

बीजेपी कार्यालय में बैठक के बाद सीएम आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे या नही इसपर सस्पेंस बरकरार है.

भाजपा के बड़े नेता अभी लखनऊ में ही रूकेंगे और कल उनका दोनो उपमुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात करने का कार्यक्रम है.

कयास तो यहां तक लगाए जा रहे हैं कि यूपी में उपमुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मौजूदा सीएम को भी बदला जा सकता है.

बता दें कि यूपी सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार होना है. कई मौजूदा मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है, उनकी जगह कुछ नए लोगों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि अभी सबकुछ कयास ही है, इन बैठकों का क्या नतीजा निकलता है इसके लिए अभी थोड़ा इंतेजार करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here